BSEB 10th Exam 2022 Cancelled : बिहार बोर्ड मैट्रिक के गणित की परीक्षा रद्द, 24 मार्च को होगी परीक्षा, पढ़ें पूरी खबर: BSEB Bihar Board 10th Math Exam Cancelled News बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB ने 17 February 2022 को मोतिहारी (Motihari) में हुई मैट्रिक की परीक्षा रद्द (BSEB 10th Exam 2022 Cancel) कर दी है.

BSEB 10th Exam 2022 Cancelled
बिहार बोर्ड Telegram चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here
इस जिले के D.M. की रिपोर्ट पर की गई कार्रवाई
आपको बता दें की यह कार्रवाई पूर्वी चंपारण (East Champaran) के D.M. की रिपोर्ट पर की गई है. BSEB 10th Exam 2022 के गणित (Maths) का पेपर परीक्षा से पहले ही वायरल हो गया था.
गणित का पेपर अब 24 मार्च को
बिहार बोर्ड यानि BSEB के अनुसार, BSEB 10th Exam 2022 के Maths का पेपर अब 24 March 2022 को होगा. BSEB ने बताया है कि Motihari के सभी 25 परीक्षा केंद्रों (Exam Centres) पर दोबारा परीक्षा (BSEB 10th Exam 2022) ली जाएगी. (Exam Centre List नीचे दिया गया है). वहीं 24 March, 2022 को परीक्षा ‘1st Sitting’ में ही सुबह 9:30 AM से दोपहर 12:45 PM तक आयोजित की जाएगी.
हमारे Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here
बिहार बोर्ड अध्यक्ष ने बताया
बिहार बोर्ड यानि BSEB अध्यक्ष ने साफ बताया है कि वैसे छात्र जो इस पुनर्परीक्षा (Re- BSEB 10th Exam 2022) में शामिल नहीं होंगे, उनको अनुपस्थित (Absent) मानते हुए उन्हें अनुतीर्ण घोषित कर दिया जाएगा और इसके लिए परीक्षार्थी और उनके अभिभावक जिम्मेवार होंगे.

Bihar Board 10th Exam 2022
बिहार की सभी लेटेस्ट सरकारी भर्ती नोटिफिकेशन की अपडेट के लिए ग्रुप में जुड़ें : Click Here
व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल हो गया था गणित का पेपर
आपको बता दें कि 17 February, 2022 को BSEB 10th Exam 2022 शुरू होने के कुछ देर पहले ही Whatsapp Group समेत अन्य Social Media प्लेटफॉर्म पर Maths का पेपर वायरल होने की खबर आई थी और जिला में वायरल प्रश्न पत्र परीक्षा शुरु होने के पहले ही अधिकांश परीक्षार्थी और अभिभावकों के Mobile तक पहुंच चुका था. वहीं प्रश्न पत्र ‘J’ सिरीज का बताया जा रहा था और इसको लेकर उड़े अफवाह के बाद तुरन्त जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया था. D.M. ने तुरंत पता करने की कोशिश की थी कि वायरल हो रहा पेपर Mathematics परीक्षा का है या नहीं लेकिन परीक्षा होने तक पुष्टि नहीं हो सकी थी.
बिहार बोर्ड की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें : Click Here | Click Here
पूर्वी चंपारण जिले के D.M. कर रहे थे मामले की जांच
पूर्वी चंपारण (East Champaran) के D.M. शीर्षत कपिल अशोक ने प्रश्नपत्र के सत्यता की जांच कराने का फैसला लिया था और उन्होंने पूरे तथ्य की जांच के लिए टीम गठित की थी. बता दें की परीक्षा नियंत्रक, ADM और सदर SDO को इस मामले की जांच का जिम्मा दिया गया था. माना ये जा रहा है कि D.M. ने वायरल हुए प्रश्न पत्र को सही पाते हुए BSEB को जांच रिपोर्ट भेजा जिसके बाद परीक्षा रद्द (BSEB 10th Exam 2022 Cancel) करने का फैसला लिया गया.

BSEB 10th Exam 2022
Leave a Comment