राजस्थान बिजली बिल MOBILE से कैसे जमा करें व चेक करें Rajasthan Bijli Bill Online Kaise Check And Jama Kare: Vidyut bill Kaise Check Kare नमस्कार मित्रों, आज की पोस्ट में हम “राजस्थान बिजली बिल MOBILE से कैसे जमा करें व चेक करें” के बारें में जानेंगे. राजस्थान बिजली का बिल चेक करना व जमा करना अब बहुत ही आसान हो गया है. इसके लिए अब आपको विद्युत उप केंद्रों पर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी. कोई भी बिजली उपभोक्ता अब घर बैठे बिजली बिल जमा कर सकता है. राजस्थान बिजली बिल कैसे देखें, राजस्थान बिजली बिल कैसे जमा करें या राजस्थान बिजली बिल कैसे चेक करें इसकी संपूर्ण जानकारी नीचे दे दी गई है.
हमारे Telegram चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here
राजस्थान बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें / Rajasthan Bijli Bill Online Kaise Check And Jama Kare
हर महीने बिजली विभाग द्वारा आपके घर कनेक्शन या थ्री फेस कनेक्शन खेत, ट्यूबेल आदि पर लिया गया कोई भी बिजली कनेक्शन का बिल भेज दिया जाता है. लेकिन कई बार आपके घर तक बिजली बिल समय पर नहीं पहुंच पाता है जिसकी वजह से आपको बिल पर लेट फीस भी भरनी पड़ती है और डुप्लिकेट बिल प्राप्त करने के लिए बिजली बोर्ड के चक्कर भी काटने पड़ते है और अगर बिल समय पर प्राप्त भी हो जाता है तो बिजली बोर्ड जाकर बिजली बिल जमा करना पड़ता है.
Rajasthan Bijli Bill Online Kaise Check kare
राजस्थान बिजली बिल ऑनलाइन देखने के लिए आपके पास Consumer Number या K Number होना जरुरी है. ये नंबर आपको अपने पुराने किसी भी बिल पर आसानी से मिल जाएंगे.
राजस्थान बिजली बिल आप अपने मोबाइल से दो तरीकों से देख सकते है –
1. SMS द्वारा
2. UPI APP / Website द्वारा
हमारे Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here
SMS द्वारा बिजली बिल कैसे चेक करें
राजस्थान के किसी भी बिजली विभाग का बिजली बिल आप अपने मोबाइल से SMS भेजकर PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते है. इसके लिए आपको बिजली विभाग में अपने रेजिस्ट्रेड मोबाइल नम्बर से 7065051222 नम्बर पर एक SMS भेजना होगा. आपको SMS बॉक्स में टाइप करना है. JVVNL KNO NUMBER (K NO. NUMBER दर्ज करें) और SMS भेज दे.
जैसे ही आप SMS भेजेंगे उसके तुरंत बाद आपको एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमें आपको अपना बिल डाउनलोड करने का लिंक मिलेगा. आप लिंक पर क्लिक करके बिजली बिल पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते है.
UPI APP / Website द्वारा बिजली बिल कैसे चेक करें
राजस्थान बिजली का बिल आप अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल किसी भी UPI APP की सहायता से आसानी से देख सकते है या राजस्थान सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट rajasthan.gov.in पर जाकर K.No दर्ज करके बिल चेक कर सकते है.
इस माह का राजस्थान का बिजली बिल देखने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें : Click Here
यदि आपके क्षेत्र में जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा बिजली सप्लाई की जा रही है तो बिजली बिल देखने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें :
Click Here
यदि आपके क्षेत्र में अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा बिजली सप्लाई की जा रही है तो बिजली बिल देखने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें : Click Here
Rajasthan Bijli Bill Online Kaise Jama Kare
आप अपना राजस्थान बिजली का बिल किसी भी UPI App की सहायता से आसानी से जमा कर सकते है. इसके लिए यहाँ हम आपको Phone Pe की मदद से बिजली बिल जमा कैसे करें बताएंगे –
- सबसे पहले आपको Phone Pe ऐप ओपन करना है और उसके बाद Electricity पर क्लिक करें.
- अब आप अपना विद्युत वितरण बोर्ड चुने.
- इसके बाद अपने K No. दर्ज करके Confirm पर क्लिक करें.
- अब आप अपना नाम व अन्य डिटेल Confirm करके Pay Bill पर क्लिक करें.
Leave a Comment